दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक की साल्दाह पंचायत के प्रधान महेन्द्र कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार मैं महेंदर कुमार प्रधान सेखुई विकास खंड फरेंदा जनपद महराजगंज । और मैं अपने ग्रामसभा में विगत पांच सालों में लगभग 600-700 मीटर सी-सी रोड और विद्यालय में जूनियर और प्राइमरी विद्यालयमें लगभग सभी कमरों में टायली करण करने का कार्य किया है और हमारे ग्राम सभा में लगभग 5-6 पांच सालों प्रधानमन्त्रीआवास,मुख्यमंत्री आवास दिया और पात्र लोगो में शौचालय दिया गया । विधवा वृद्धा पेन्शन दिलाने का काम किया हूँ सड़क व नाली का काम हुआ है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: फरेंदा ब्लॉक की साल्दाह पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Pharenda News
दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक की साल्दाह पंचायत के प्रधान महेन्द्र कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार मैं महेंदर कुमार प्रधान सेखुई विकास खंड फरेंदा जनपद महराजगंज । और मैं अपने ग्रामसभा में विगत पांच सालों में लगभग 600-700 मीटर सी-सी रोड और विद्यालय में जूनियर और प्राइमरी विद्यालयमें लगभग सभी कमरों में टायली करण करने का कार्य किया है और हमारे ग्राम सभा में लगभग 5-6 पांच सालों प्रधानमन्त्रीआवास,मुख्यमंत्री आवास दिया और पात्र लोगो में शौचालय दिया गया । विधवा वृद्धा पेन्शन दिलाने का काम किया हूँ सड़क व नाली का काम हुआ है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































