बलरामपुर में कड़ाके की ठंड से राहत:नगर पालिका ने सभी 25 वार्डों में अलाव की व्यवस्था की

8
Advertisement

बलरामपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनजर नगरवासियों को राहत देने के लिए आदर्श नगरपालिका परिषद ने अलाव की व्यापक व्यवस्था की है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने सभी 25 वार्डों के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश जारी किए हैं। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि वर्तमान में नगर के 16 प्रमुख स्थानों पर पहले से ही अलाव जलाए जा रहे थे। अब इस व्यवस्था का विस्तार करते हुए सभी वार्डों के प्रमुख चौराहों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी अलाव की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इसका उद्देश्य आमजन, राहगीरों, मजदूरों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाना है। जिन प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, उनमें भगवतीगंज मस्जिद के पास, तुलसी पार्क, वाल्मीकि मोहल्ला, कलवा दक्षिणी, विंध्यवासिनी मंदिर, नई बस्ती, विष्णुपुर रिजर्व, सरदार होटल के पीछे, पहलवारा, अचलापुर, गदुरहवा कमानी चौराहा, राधा कृष्ण मंदिर, टेढ़ी बाजार, समय माता मंदिर, नौशहरा रानी धर्मशाला, अंधियारी बाग, बस स्टेशन, अस्पताल वार्ड, यतीमखाना मस्जिद, नई बाजार, मेजर चौराहा, सराय फाटक शिव मंदिर, चूड़ी मार्केट, सब्जी मंडी, चौक बाजार, गोविंद बाग, जमा मस्जिद, काली माता मंदिर, बलूह कालिया मस्जिद, रहमुल्ला शाह बाबा मजार, पुरानी बाजार और साहू शिवाला शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, महिला अस्पताल, पुरुष अस्पताल, रैनबसेरा, अंबेडकर चौराहा, भगवतीगंज, बलरामपुर रेलवे स्टेशन, झारखंडी मंदिर, काली थान चौराहा, कचहरी, तहसील, नया पीपल चौराहा और नहर बालागंज मंदिर जैसे स्थानों पर भी लगातार अलाव की व्यवस्था की गई है। नगरपालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ठंड के पूरे मौसम में यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी, ताकि नगरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
यहां भी पढ़े:  गांव के लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी: सरकार के 'हर घर जल' के दावे खोखले साबित हो रहे हैं - Pharenda News
Advertisement