बहराइच में खेत से लौट रहे किसान पर तेंदुए का: संघर्ष कर बचाई जान, गंभीर हालत में सीएचसी रेफर – Mihinpurwa(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट रेंज में खेत से लौट रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। गुलरिहा ग्राम पंचायत के सम्पतपुरवा गांव निवासी छोटेलाल इस हमले का शिकार हुए, लेकिन उन्होंने तेंदुए से संघर्ष कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, छोटेलाल अपनी साइकिल से घर वापस आ रहे थे। जंगल के पास अचानक एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हमले में छोटेलाल साइकिल से गिर पड़े, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तेंदुए का मुकाबला किया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। इस हमले में छोटेलाल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। उप क्षेत्रीय वनाधिकारी मयंक पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में पिंजड़ा लगाया जाएगा और सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यहां भी पढ़े:  लक्ष्मीपुर में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लोगों को अधिकारों की जानकारी दी गई - Lakshmipur(Maharajganj) News
Advertisement