AIMIM नेता प्रिंस के समर्थन में AIMIM उतरी:संगठन ने फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की

3
Advertisement

बस्ती में एआईएमआईएम (AIMIM) और अन्य संगठनों के नेताओं ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर AIMIM नेता प्रिंस पर दर्ज मुकदमे को ‘फर्जी’ बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की। यह घटनाक्रम रविवार को विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह और प्रिंस के बीच सोशल मीडिया पर हुई जुबानी जंग के बाद शहर में तनावपूर्ण स्थिति के बाद सामने आया है। रविवार को प्रिंस की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू महासंघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अड़े हुए थे। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वे शांत हुए थे। इसके बाद सोमवार को प्रिंस के समर्थन में एआईएमआईएम सहित अन्य संगठन के नेता एसपी कार्यालय पहुंचे। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष एजाज खान ने इस दौरान कहा कि उनका एकमात्र मकसद बस्ती के माहौल को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने देना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ‘नए नेता’ हिंदू-मुस्लिम करके बस्ती के माहौल को खराब करने और लोगों को आपस में लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव शोएब आजम ने कहा कि जो काम प्रशासन को करना चाहिए, वह काम कुछ लोग कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई मीट की दुकान बंद करा रहा है तो कोई बिरयानी की दुकान। आजम ने आरोप लगाया कि एक संगठन का व्यक्ति खुद को प्रशासनिक अधिकारी समझने लगा है और रविवार को एक चौराहे पर भीड़ इकट्ठा करके लोगों को गालियां दी गईं। इस दौरान शबा ने भी शायरी पढ़कर प्रिंस का समर्थन किया। प्रिंस के समर्थन में भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

यहां भी पढ़े:  लोकप्रियता मेरी नहीं, जनता के भरोसे की जीत है..हर रोज़ की तरह अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में शामिल हुए भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार चौधरी
Advertisement