धर्मौली में कूड़ा घर निर्माण पर विवाद: धार्मिक स्थलों के पास बन रही यूनिट, वीडीओ ने किया निरीक्षण – Laxmipur Khurd(Nichlaul) News

1
Advertisement

ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला धर्मौली में प्रस्तावित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (कूड़ा घर) के निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्रामीणों के उग्र विरोध और ज्ञापन के बाद निचलौल विकास खंड की वीडीओ शमा सिंह ने निर्माण स्थल का भौगोलिक निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है कि यह कूड़ा घर छठ पूजा घाट, काली माता मंदिर और एक कब्रिस्तान के बीच बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचेगी और भविष्य में छठ पूजा जैसे पर्वों के आयोजन में बाधा उत्पन्न होगी। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान अजीत कुमार उर्फ अजय कुमार ग्राम सभा में पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के बावजूद धार्मिक स्थलों के मध्य यह यूनिट बनवा रहे हैं, जो किसी भी दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि कूड़ा घर पहले से निर्मित आरसीसी सेंटर भवन के पास बनाया जाए, जहाँ स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से स्थान उपयुक्त है। ग्रामीणों ने संभावित प्रदूषण, दुर्गंध और बीमारियों के फैलने के खतरे का हवाला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निर्माण कार्य तत्काल रोकने और यूनिट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  लोकसभा में विमानन अव्यवस्था का मुद्दा उठा:सिद्धार्थनगर सांसद जगदंबिका पाल ने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की
Advertisement