नसीम अहमद ने महिली पंचायत के विकास की प्रतिबद्धता जताई:बोले-आदर्श ग्राम पंचायत बनाना उनका मुख्य लक्ष्य

8
Advertisement

ग्राम पंचायत महिली के संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने पंचायत के समग्र विकास को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो ग्राम पंचायत को विकास की नई दिशा दी जाएगी। अहमद ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में कई ऐसे विकास कार्य हैं जो विभिन्न कारणों से लंबे समय से रुके हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। उनकी प्राथमिकताओं में ग्राम पंचायत में सड़क, नाली, पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, आवास, वृद्धा व विधवा पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना शामिल है। साथ ही, सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। नसीम अहमद ने जोर दिया कि ग्राम पंचायत का विकास तभी संभव है जब सभी वर्गों को साथ लेकर चला जाए। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनका समाधान करने की बात कही। जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करना है।
यहां भी पढ़े:  एसएसबी ने चलाया स्वच्छता अभियान: झूलानीपुर व शीतलापुर में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत व्यापक सफाई - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement