इटवा में पूर्व मंत्री ने लोगों को बांटे कंबल:'सबका साथ, सबका विकास, का दिया मंत्र; जरुरतमंद लोगों को मदद का आश्वासन

7
Advertisement

सोमवार रात इटवा के ग्राम विशुनपुर हरि में एक कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा नेता प्रेम शंकर पाण्डेय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में गरीबों, असहायों और जरूरतमंद लोगों को कंबल व रजाई वितरित की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश और प्रदेश के विकास तथा गरीबों के कल्याण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों को आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज, जनधन खाता, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, निःशुल्क राशन वितरण, और हर घर को बिजली व पानी उपलब्ध कराकर देश से गरीबी मिटाने का काम कर रही है। साथ ही, योगी सरकार भी उत्तर प्रदेश को ‘जीरो पॉवर्टी’ वाला प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्प है। डॉ. द्विवेदी ने समाज के आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से अपील की कि वे आगे आएं और सुनिश्चित करें कि उनके आस-पास कोई भी व्यक्ति भूखा या वस्त्रहीन न रहे। उन्होंने भाजपा नेता प्रेम शंकर पाण्डेय द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम मिश्रा, जय प्रकाश पाण्डेय, गजेंद्र शुक्ला, अखिल पाण्डेय, जुगुल किशोर तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्यामदेउरवा में एक एकड़ धान की फसल जलकर राख: मोहम्मदपुर नहर के पास खेत में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी - Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
Advertisement