सेमरी खानकोट में बिल्डिंग दुकान में चोरी:नकब काटकर लाखों की मशीनरी और औजार ले गए चोर

5
Advertisement

इटवा थाना क्षेत्र के सेमरी खानकोट चौराहे पर सोमवार रात एक बिल्डिंग की दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने दुकान में नकब लगाकर लाखों रुपये की मशीनरी और औजार चुरा लिए। कम्हरिया निवासी राम छबीले सेमरी खानकोट चौराहे के पास राम सजीवन के मकान में बिल्डिंग का काम करते हैं। चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगाया। चोरी हुए सामान में कटर, मशीन, बिल्डिंग मशीन, लोहे के कीमती औजार और कुछ नकदी शामिल है। पीड़ित राम छबीले को सुबह दुकान पहुंचने पर चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इटवा थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
यहां भी पढ़े:  विद्युत विभाग कर्मियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन:महादेवा में छंटनी रोकने, शोषण बंद करने और बकाया भुगतान की मांग
Advertisement