ठूठीबारी में यात्री प्रतीक्षालय के बगल में बना सामुदायिक शौचालय: शौचालय पर लगा ताला, महीनों से परेशान यात्री – Bakuldiha(Nichlaul) News

4
Advertisement

ठूठीबारी ग्राम पंचायत में यात्री प्रतीक्षालय के पास स्थित सामुदायिक शौचालय बदहाल है। साफ-सफाई की कमी, पानी का अभाव और दुर्गंध के कारण यह उपयोग लायक नहीं रह गया है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हो रही है। ठूठीबारी यात्री प्रतीक्षालय के पास बस और टैक्सी स्टैंड होने के कारण यहां स्थानीय ग्रामीण, बाजार आने-जाने वाले लोग और नेपाल सीमा की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं। सार्वजनिक शौचालय की यह स्थिति उनके लिए गंभीर समस्या बन गई है। यात्रियों को खुले में शौच करने या दूर विकल्प तलाशने पड़ते हैं, जिससे विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी होती है। पार्किंग स्टैंड से ग्राम पंचायत को लाखों रुपये की आय होती है, इसके बावजूद मूलभूत यात्री सुविधाओं का अभाव चिंताजनक है। यात्री संतोष, रमेश, जमालुद्दीन और राजकुमार ने बताया कि उन्होंने शौचालय की खराब स्थिति के बारे में कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित इस सामुदायिक शौचालय की उपेक्षा सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करती है। इस संबंध में पंचायत सचिव पिंटू रौनियार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की स्थिति उनके संज्ञान में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शौचालय का जल्द ही जीर्णोद्धार कराकर उसे फिर से चालू किया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने शीघ्र मरम्मत और नियमित साफ-सफाई की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में हाईवे पर बाइक की टक्कर से छात्रा घायल:साइकिल से सड़क पार कर रही थी, बाइक सवार महिला भी जख्मी
Advertisement