चनैनी गांव में पांचवें दिन भी बाघ का आतंक: वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया – Ramnagar Semra(Nanpara) News

4
Advertisement

रामनगर सेमरा नानपारा नवाबगंज के चनैनी गांव में बाघ की दहशत पांचवें दिन भी बनी हुई है। ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे रात भर जागकर गुजार रहे हैं। रविवार को इसी हिंसक जानवर ने गांव के बाहर एक बछिया का शिकार किया था, जिसके बाद ग्रामीण आग जलाकर और बाइकों की लाइटें ऑन कर हांका लगाते रहे। बीते गुरुवार को चनैनी गांव के ग्रामीणों ने आम के बाग में बाघ को घूमते देखा था। ग्रामीणों के शोर मचाने और हांका लगाने के बाद बाघ ने दो लोगों को घायल कर दिया था और निकट के अब्दुल्लागंज जंगल की ओर चला गया था। हालांकि, इटाहवा, बनकसही, सती जोर, जमादार गांव, भटपुरवा, निम्निहार और आसपास के अन्य गांवों में भी बाघ का खौफ बरकरार है। ग्रामीण फरजाना बेगम और मोहम्मद शादाब ने बताया कि उन्हें बकरी और अन्य पशुओं को चराने में दिक्कत आ रही है। चनैनी और इटाहवा गांव के ग्रामीण पूरी रात घरों में जागते रहे। बाघ के डर से किसान अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज साहू ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल के करीब न जाने का आग्रह किया। साहू ने बताया कि बाघ भटक गया है और पानी की वजह से नेपाल की तरफ नहीं जा पा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जंगल में कॉम्बिंग की जाएगी। इस दौरान डिप्टी रेंजर शम्भू नाथ यादव, वन सुरेश कुमार, देव वर्मा और वन रक्षक मनोज तिवारी सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ में खाद-सिंचाई संकट पर आजाद समाज पार्टी का ज्ञापन:तत्काल कार्रवाई की मांग, रबी फसल पर असर की आशंका
Advertisement