प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। मेला अवधि के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो अनारक्षित विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का ठहराव बस्ती रेलवे स्टेशन पर भी रहेगा, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। कासगंज से झूसी के लिए माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 28, 29 और 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह ट्रेन कासगंज से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए यह अगले दिन तड़के 2.20 बजे बस्ती स्टेशन पहुँचेगी और सुबह 11.30 बजे झूसी पहुँचेगी। इसी प्रकार, लालकुआँ से प्रयागराज रामबाग के लिए माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 30 दिसंबर 2025 को होगा। यह ट्रेन अगले दिन रात 12.52 बजे बस्ती स्टेशन पर पहुँचेगी और सुबह 10.15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। इन विशेष ट्रेनों में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। इनमें दो एसएलआर (सीटिंग कम लगेज रेक) और 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी व शयनयान श्रेणी के कोच शामिल होंगे। शयनयान श्रेणी के सभी कोच अनारक्षित रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि बस्ती सहित पूर्वांचल के श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुँच सकें। उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने और सहयोग की अपील की।









































