पूर्व मंत्री ने जरूरतमंदों को रजाई बांटी:भनवापुर के विशुनपुर हरि में हुआ वितरण कार्यक्रम

3
Advertisement

इटवा विधानसभा क्षेत्र के भनवापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम विशुनपुर हरि में सोमवार देर शाम रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और जरूरतमंदों को रजाई वितरित की। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम शंकर पाण्डेय ने किया था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. द्विवेदी ने उपस्थित जनसमूह से संवाद किया। उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना ही वास्तविक धर्म है। उन्होंने ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को समाज में सद्भाव और मानवता का मार्ग बताया। रजाई वितरण के बाद, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में राष्ट्रीय पर्वों से पहले प्रशासन अलर्ट:डीएम-एसपी ने शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
Advertisement