बस्ती जनपद के रुधौली विकासखंड की ग्राम पंचायत बजहा में नालियां जाम होने से जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। नियमित सफाई न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे पूरे गांव में गंदगी और दुर्गंध का माहौल बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों शिवम शर्मा, राजू और अजय सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के कर्मचारियों से नालियों की सफाई के लिए शिकायत की है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नालियां जाम होने के कारण घरों का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में फैली गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों में विभागीय लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रुधौली योगेंद्र राम त्रिपाठी से बात की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी और जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।









































