क्षेत्राधिकारी ने ग्राम चौकीदारों को बांटे कंबल:बांसी कोतवाली परिसर में शीतकालीन वितरण कार्यक्रम

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बांसी में क्षेत्राधिकारी रोहणी यादव ने ग्राम चौकीदारों को शीतकालीन कंबल वितरित किए। यह वितरण कोतवाली परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यादव ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पुलिस और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने गांव स्तर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका की सराहना की। क्षेत्राधिकारी ने चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, बाहरी व्यक्तियों या आपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। रोहणी यादव ने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन ग्राम चौकीदारों की सुविधा, सुरक्षा और कल्याण के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी प्रयासों को जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक, हेड मुहर्रिर सुशील चौहान, उपनिरीक्षक छोटेलाल यादव, आरक्षी अजय कुमार, राजदेव चौहान, मुख्य आरक्षी सुनील दूबे, आरक्षी घनश्याम सिंह सहित बांसी कोतवाली के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कंबल प्राप्त करने के बाद ग्राम चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
यहां भी पढ़े:  IGRS में फर्री आख्या का आरोप: नानपारा में शिकायतें बिना बताए निस्तारित करने का आरोप - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement