चौक के वार्ड 9 में पेयजल समस्या हल: लोहिया नगर में खराब पाइपलाइन की मरम्मत, शुद्ध पानी बहाल – Darahata(Nichlaul) News

5
Advertisement

नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 9, लोहिया नगर में कई दिनों से खराब पड़ी पानी की पाइपलाइन की मरम्मत कर दी गई है। इससे वार्ड के निवासियों को अब नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह मरम्मत कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया की उपस्थिति में नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा किया गया। पाइपलाइन खराब होने के कारण वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा था, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित कर मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करवाया। इस अवसर पर अजय मद्धेशिया ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या के समाधान में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जनता की सुविधा के लिए नगर पंचायत लगातार कार्यरत है। पेयजल आपूर्ति बहाल होने पर वार्ड वासियों ने राहत व्यक्त की और नगर पंचायत प्रशासन के प्रति संतोष जताया।
यहां भी पढ़े:  सोनौली में 'बहू-बेटी सम्मेलन' का आयोजन: मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement