बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र स्थित दर्शन पुरवा गांव में हाल ही में एक युवक पर तलवार से हमला किया गया। आपसी विवाद के चलते हुए इस हमले में युवक के सिर में चोट आई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को शांति भंग के आरोप में चालान किया है। जानकारी के अनुसार, सिसवारा निवासी दिनेश कुमार पुत्र सिद्धनाथ जैन अपने चाचा के घर दर्शन पुरवा गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका दर्शन पुरवा निवासी टिंकू सिंह से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर टिंकू सिंह ने दिनेश कुमार पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। दिनेश कुमार ने इसकी सूचना मटेरा थाना प्रभारी को दी। मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि दोनों व्यक्ति एक ही गांव के निवासी हैं। उन्होंने नशे की हालत में कहासुनी की और गाली-गलौज हुई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने तलवार निकालकर दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग की धाराओं में चालान किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर थोड़ा समझौता कर लिया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
बहराइच में युवक पर तलवार से हमला: आपसी विवाद में घायल हुआ ग्रामीण, पुलिस ने दोनों को किया चालान – Risia(Bahraich) News
बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र स्थित दर्शन पुरवा गांव में हाल ही में एक युवक पर तलवार से हमला किया गया। आपसी विवाद के चलते हुए इस हमले में युवक के सिर में चोट आई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को शांति भंग के आरोप में चालान किया है। जानकारी के अनुसार, सिसवारा निवासी दिनेश कुमार पुत्र सिद्धनाथ जैन अपने चाचा के घर दर्शन पुरवा गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका दर्शन पुरवा निवासी टिंकू सिंह से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर टिंकू सिंह ने दिनेश कुमार पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। दिनेश कुमार ने इसकी सूचना मटेरा थाना प्रभारी को दी। मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि दोनों व्यक्ति एक ही गांव के निवासी हैं। उन्होंने नशे की हालत में कहासुनी की और गाली-गलौज हुई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने तलवार निकालकर दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग की धाराओं में चालान किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर थोड़ा समझौता कर लिया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।









































