बस्ती जनपद के नगर पंचायत रुधौली में स्टेट बैंक गली और अस्पताल मार्ग पर लगातार हो रहे अतिक्रमण से स्थानीय नागरिकों में गहरा रोष है। अवैध निर्माण और कब्जों के कारण रास्ता काफी संकरा हो गया है, जिससे राहगीरों, अस्पताल जाने वाले मरीजों, एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी विवेक सोनी सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने इस समस्या को लेकर पहले नगर पंचायत और संबंधित विभागों से कई बार शिकायत की थी। कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी बस्ती से मिलकर लिखित शिकायत सौंपते हुए अतिक्रमण हटवाने और पैमाइश कराने की मांग की। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बस्ती कृतिका ज्योत्सना ने पूरे प्रकरण की जांच कराने तथा पैमाइश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित विभाग को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। डीएम के आदेश के बाद जीपीएस मैपिंग के आदेश मिले हैं, जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल जरूर दिखी है, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक पैमाइश या अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। वहीं, शिकायतकर्ता विवेक सोनी व अन्य लोगों का कहना है कि यदि 15 दिनों के भीतर पैमाइश की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है, तो वे एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे। शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते यदि भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागों और प्रशासन की होगी। स्थानीय लोगों सुभाष और प्रियम के अनुसार, स्टेट बैंक गली और अस्पताल मार्ग नगर के प्रमुख रास्तों में शामिल हैं। यहां रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और कई बार आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन तय समय-सीमा के भीतर पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला एक बार फिर मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचेगा।









































