प्रधान जी के दावे-वादे:जमुनाहा ब्लॉक की कथारा माफ़ी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता जमुनहा जिले के जमुनाहा ब्लॉक की कथारा माफ़ी पंचायत के प्रधान कमलेश यादव प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव, कथरा माफ़ी, प्रधान मेरी माताजी हैं। मैंने साढ़े चार सालों में लोगों को आवास दिलाया, आवास सर्वे भी कराया जो आवास आने वाला है। नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, नाडेप, सोक पिट, आर.आर.सी. सेंटर बनवाया मैंने। कचरा गाड़ी भी ली जो कूड़ा उठाने गांव में हर घर जाती है। स्कूल का शौचालय खराब था उसको भी सुझवाया। ए.एन.एम. सेंटर बहुत जर्जर पुराना पहले से पड़ा हुआ था उसको सही कराया, दुरुस्त कराकर चालू कराया। अब डिलीवरी होती है और लोगों को सुविधा मिलती है, सी.एस.सी. नहीं जाना पड़ता है। लोगों को मौका मिला, दोबारा मौका मिला हमको तो जो काम अधूरा है उसको भी कराएंगे।

यहां भी पढ़े:  चौक पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार: पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में हुई कार्रवाई - Darahata(Nichlaul) News

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement