धरैचा में लाखों के गहने-नकदी चोरी: कोल्हूई थाना क्षेत्र में वारदात, पुलिस जांच में जुटी – Kolhui(Pharenda) News

4
Advertisement

महराजगंज के कोल्हूई थाना क्षेत्र स्थित धरैचा गांव में बीती रात एक घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गई। चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए एक बक्से से जेवर और 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए। यह घटना धरैचा निवासी अमित श्रीवास्तव के घर में हुई, जहां उनकी वृद्ध दादी रहती हैं। चोरों ने सबसे पहले बरामदे में रखे गेहूं को खंगाला। इसके बाद, घर के अन्य कमरे खुले मिलने पर वे अंदर घुस गए। चोरों ने घर के अंदर रखे एक बक्से को उठाया और उसे करीब 50 मीटर दूर ले जाकर खोला। बक्से से सोने की एक चेन, सोने की दो जोड़ी झुमकी, सोने की दो अंगूठी, चांदी के तीन पायल और 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। वारदात के बाद चोर बक्सा वहीं छोड़कर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित अमित श्रीवास्तव ने कोल्हूई थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोल्हूई थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  पटखौली के युवक रेलवे में ALP बने: सफलता से गांव व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त - Puraina(Maharajganj sadar) News
Advertisement