बस्ती में 25 KVA ट्रांसफार्मर बार-बार खराब:ओवरलोड से ग्रामीण परेशान, 63 KVA ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

7
Advertisement

बस्ती जिले के साउघाट स्थित ग्राम पंचायत गंधरिया फैज फीडर दासिया में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहा है। इससे ग्रामीण लगातार बिजली कटौती और अंधेरे की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इस ट्रांसफार्मर पर 125 से अधिक कनेक्शन हैं, जिसके कारण यह ओवरलोड हो जाता है। क्षमता से अधिक भार होने के कारण ट्रांसफार्मर अक्सर जल जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने वर्तमान सांसद राम प्रसाद चौधरी से अपील की है। उन्होंने सांसद के लेटरपैड पर रिपोर्ट दी है, जिसमें 25 केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है। इस पहल का नेतृत्व राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता दल के जिलाध्यक्ष वाशिद खान और जिला पंचायत प्रतिनिधि हनुमान चौधरी ने किया। इस दौरान मोहम्मद सुब्रत, इरशाद अली खान, अब्दुल वाहिद, तुफैक अहमद, मोहम्मद वेस, इरशाद शेख, शमीम अहमद, आशिक अली और दिलशाद अहमद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त:सिरसिया पुलिस और SSB ने तेज की संयुक्त गश्त व चेकिंग
Advertisement