मनकापुर कला नर्सरी में घटिया सामग्री से बन रही बाउंड्री: 2 साल से बंद नर्सरी में लाखों खर्च, जनता में आक्रोश – Sohriyawan(Payagpur) News

7
Advertisement

ग्राम पंचायत मनकापुर कला में दो वर्ष पहले एक नर्सरी का निर्माण किया गया था। सब्जियों के पौधे तैयार करने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर यह नर्सरी बनाई गई थी, लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। अब दो साल बाद इस नर्सरी की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि बाउंड्री वॉल के निर्माण में घटिया क्वालिटी की पीली ईंटों और बालू रेत का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय जनता इस कार्य को धन का दुरुपयोग बता रही है और उनमें भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जब नर्सरी ही संचालित नहीं हो रही तो उस पर दोबारा लाखों खर्च करना व्यर्थ है। इस संबंध में डीएचओ पंकज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह दो दिन पहले मौके पर गए थे और तब काम ठीक-ठाक था। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ऐसी जानकारी मिली है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  CMO ने रुधौली सीएचसी का निरीक्षण किया:संक्रामक रोगों के प्रशिक्षण में आशाओं को किया जागरूक, कई विभागों का किया दौरा
Advertisement