प्रधान जी के दावे-वादे:बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नं.7 पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नं.7 पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि राम सुभग पासवान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सुभग पासवान बर्डपुर नंबर 7 पंडितपुर। आपका कार्यकाल पांच साल का रहा, ग्राम पंचायत ने आपको विकास को लेकर जिम्मेदारी दी थी, तो आपके कार्यकाल में क्या-क्या विकास हुए हैं? विकास तो बहुत हुए हैं, जैसे इंटरलॉकिंग का काम हुआ है और एक कचरा घर का आरएससी सेंटर भी बनवाया गया है। छोटे बच्चों के पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी का कायाकल्प किया गया है और प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्रीवाल का निर्माण भी किया गया है। अभी गांव में जो नाली या इंटरलॉकिंग के कुछ काम छूट गए हैं, वे कार्यकाल पूरा होने की वजह से नहीं हो पाए हैं। अगर जनता हमें मौका देती है, तो हम उनको पूरा करेंगे। यदि जनता चाहेगी तो हम चुनाव लड़ेंगे। बहुत से लोग आवास योजना के पात्र हैं, जिनकी सूची सर्वे होकर गई है। हमारे कार्यकाल में कुछ आवास दिए गए हैं और कुछ पात्र व्यक्तियों की सूची बनकर गई है। ग्राम पंचायत के परसपुर गांव में वहां की नालियां बहुत जटिल हो गई हैं, नाला की समस्या से गांव में पानी भर जाता है। तो अगर मौका मिला, तो पहली प्राथमिकता के साथ उसको हम करेंगे। ग्राम पंचायत चुनाव से जुड़ी हमारी खबर देखने के लिए, समाचार सुनने के लिए अभी इंस्टॉल करें डाउनलोड दैनिक भास्कर ऐप।
यहां भी पढ़े:  सीएचसी में 61 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई:बेवा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगा शिविर
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement