सीएचसी मिठौरा-जगदौर में नसबंदी शिविर का आयोजन: 8 महिलाओं ने अपनाया स्थायी परिवार नियोजन साधन – Sekhui(Nichlaul) News

7
Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा-जगदौर में स्थायी परिवार नियोजन साधनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 8 महिलाओं ने स्वेच्छा से स्थायी परिवार नियोजन के साधन अपनाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीपीएम अवनीश कुमार पटेल ने बताया कि कैंप के दौरान डॉ. रामनवल द्वारा सभी 8 महिलाओं की नसबंदी सफलतापूर्वक की गई। प्रक्रिया के बाद महिलाओं के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल की गई। उन्हें एंबुलेंस की सहायता से सुरक्षित रूप से उनके घर तक पहुंचाया गया। अवनीश कुमार पटेल ने यह भी बताया कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में अर्टिगा कार सांड से टकराई:हादसे में दो लोग गंभीर घायल, अस्पताल रेफर
Advertisement