प्रधान जी के दावे-वादे:गैंडास बुजुर्ग ब्लॉक की तेरहवा टप्पा वांक पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

3
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के गैंडास बुजुर्ग ब्लॉक की तेरहवा टप्पा वांक पंचायत के प्रधान मोहम्मद राशिद प्रधान जिगना घाट से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान, मोहम्मद राशिद। मेरा ग्राम पंचायत जिगना घाट। और हमारे द्वारा हमारी ग्राम पंचायत में अनेकों काम किए गए हैं। जैसे स्कूल में, हमारे विद्यालय में टाइलीकरण है, शौचालय की समस्या थी उसको संपन्न कराया गया और अन्य कई कार्य भी किए गए हैं जैसे टाइलीकरण, रसोईघर का निर्माण। जो भी काम थे और जगह-जगह पर नाली व खड़ंजा का कार्य कराया गया। जैसे मुख्य मार्ग पर है, हमारे गांव में कई स्थानों पर खड़ंजा का निर्माण भी कराया गया है। और यदि जनता हमें पुनः अवसर प्रदान करेगी, तो हम इससे भी बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की थाइलिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Mahsi News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement