श्याम सुंदर यादव लड़ेंगे प्रधान पद का चुनाव:ऊँचगाँव जमोहे के विकास के लिए सरकारी धन लाने का वादा

6
Advertisement

श्याम सुंदर यादव ने ग्राम पंचायत ऊँचगाँव जमोहे से वर्ष 2026 के प्रधान पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया जाए। यादव ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा का अधिकतम विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने सरकारी धन लाकर गाँव को शहर जैसा चमकाने का वादा किया है। प्रत्याशी यादव ने यह भी बताया कि वे सरकार से अपील कर उन सभी कार्यों को पूरा करवाएंगे जो अब तक लंबित हैं। उनका लक्ष्य ऊँचगाँव जमोहे में व्यापक विकास लाना है।

यहां भी पढ़े:  सीतापुर में काली पन्नी में बंधा मिला युवक का शव: हत्या कर फेंके जाने की आशंका,बहराइच का रहने वाला, लखनऊ में करता था काम - Sitapur News
Advertisement