प्रधान जी के दावे-वादे:खेसरहा ब्लॉक की भेड़ौहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक की भेड़ौहा पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय राय से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार। मैं सर्वप्रथम आपके चैनल दैनिक भास्कर को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। मैं अजय राय, वर्तमान में ग्राम पंचायत भेड़ौहा का प्रधान प्रतिनिधि हूँ। मेरी ग्राम पंचायत में मझौरा, भेड़ौहा, ककरहिया और नोड़ीवाल ये चार गाँव आते हैं। पिछले पाँच वर्षों में, हमने गाँव में अधिक से अधिक विकास कार्य करने का प्रयास किया है। लोगों की बहुत सी अपेक्षाएँ होती हैं, जिनमें से कुछ छूट जाती हैं; हम उन्हें भी पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। विकास कार्यों के तहत, हमने पंचायत भवन का निर्माण, इंटरलॉकिंग सड़कों का कार्य, गाँव में एलईडी लाइटें लगवाने और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। गाँव में सामुदायिक शौचालय बनवाए गए हैं, तथा भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना के तहत मातृशक्तियों को भी बढ़ावा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, विधवा, विकलांग और वृद्धा पेंशन योजनाओं का कार्य निरंतर पिछले पाँच वर्षों से जारी है। हम 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों की पहचान कर, उनके कागज़ात तुरंत जमा करवाते हैं, ऑनलाइन आवेदन करवाते हैं, ब्लॉक में जमा करते हैं और ज़िले तक पैरवी कर यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें पेंशन का लाभ मिले। यह सभी कार्य हम नियमित रूप से करते हैं।
यहां भी पढ़े:  चौगोई प्राइमरी स्कूल के सामने जलभराव:बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी, अभिभावक चिंतित
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement