जगदीशपुर में ई-रिक्शा पलटा:दुर्घटना में चालक सुरक्षित, ग्रामीणों की मदद से ई-रिक्शा बाहर निकाला गया

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सुरक्षित बच गया और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक धान की कुटाई के लिए जगदीशपुर गांव में धान लेने आया था। गांव के पास एक मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण ई-रिक्शा सड़क से नीचे खेत में जा पलटा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। सचिन, गोपाल, गोविंद, बबलू और शिवम सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से ई-रिक्शा को सीधा कर खेत से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद गांव में कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन किसी के घायल न होने की पुष्टि होने पर सभी ने राहत महसूस की।

यहां भी पढ़े:  निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत: परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया, मार्ग किया जाम - Maharajganj News
Advertisement