श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सुरक्षित बच गया और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक धान की कुटाई के लिए जगदीशपुर गांव में धान लेने आया था। गांव के पास एक मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण ई-रिक्शा सड़क से नीचे खेत में जा पलटा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। सचिन, गोपाल, गोविंद, बबलू और शिवम सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से ई-रिक्शा को सीधा कर खेत से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद गांव में कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन किसी के घायल न होने की पुष्टि होने पर सभी ने राहत महसूस की।
Home उत्तर प्रदेश जगदीशपुर में ई-रिक्शा पलटा:दुर्घटना में चालक सुरक्षित, ग्रामीणों की मदद से ई-रिक्शा...









































