Home उत्तर प्रदेश पहुंचकट्टा जलालपुर में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज: शैलेंद्र कुमार द्विवेदी...

पहुंचकट्टा जलालपुर में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज: शैलेंद्र कुमार द्विवेदी प्रधान पद के लिए उतरे मैदान में, विकास का वादा – Visheshwarganj(Bahraich) News

8

बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड की ग्राम सभा पहुंचकट्टा जलालपुर में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्षेत्र के युवा और समाजसेवी शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्राम प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य ग्राम सभा को ‘आदर्श गांव’ के रूप में विकसित करना है। उन्होंने गांव की जर्जर सड़कों, जल निकासी की समस्या और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने का संकल्प लिया। शैलेंद्र ने शिक्षा और युवाओं के कौशल विकास पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों के बीच अपनी पैठ मजबूत करने का प्रयास किया। उनके समर्थकों का कहना है कि गांव को एक युवा और शिक्षित नेतृत्व की आवश्यकता है, जो बिना किसी भेदभाव के सबका साथ और सबका विकास सुनिश्चित कर सके। शैलेंद्र के चुनावी मैदान में उतरने से क्षेत्र के अन्य प्रत्याशियों में हलचल मच गई है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के मिर्जापुर चौराहे पर कूड़े का ढेर:संक्रामक बीमारियों का खतरा, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com