बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक स्थित पटखोली, राजापुरवा और सडसिया गांवों में नया विद्युतीकरण कार्य शुरू किया जा रहा है। यह कार्य सांसद राम प्रसाद चौधरी की निधि से जारी धनराशि के तहत होगा, जिसके लिए विद्युत विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। विद्युत विभाग के अनुसार, उन क्षेत्रों में नया विद्युतीकरण किया जाएगा जहां अब तक बिजली की लाइनें नहीं थीं या आपूर्ति सीमित थी। इसमें नई बस्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के तहत नए बिजली के खंभे लगाए जाएंगे और नई केबल बिछाई जाएगी। इसका उद्देश्य सभी घरों तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना है। अधिकारियों ने बताया कि कार्य आदेश जारी होने के बाद नए विद्युतीकरण का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल पर खुशी व्यक्त की है। उनका कहना है कि नई लाइनें लगने से नई आबादी वाले क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचने की उम्मीद जगी है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।












