सड़कों पर आवारा पशुओं से बढ़ा हादसों का खतरा:हरदत्त नगर गिरंट में बनीं दुर्घटनाओं का कारण, युवा और किसान दोनों परेशान

5
Advertisement

श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में आवारा पशुओं, विशेषकर गौ-माताओं, के सड़कों पर घूमने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। मुख्य मार्गों और ग्रामीण सड़कों पर अचानक इनके आ जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या रात के समय और घने कोहरे में और भी गंभीर हो जाती है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि स्कूल, कॉलेज और रोज़गार के लिए सड़क पर निकलना जोखिम भरा हो गया है। कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं, जबकि कुछ मामलों में लोग चोटिल भी हुए हैं। दोपहिया वाहन चालकों में इस कारण सबसे अधिक भय का माहौल है। सड़कों पर अचानक पशुओं के आ जाने से संतुलन बिगड़ना और टक्कर होना आम बात हो गई है। सड़क हादसों के अलावा, क्षेत्र के किसान भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। आवारा गौ-माताएं खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। इससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों प्रभावित हो रही हैं, जिससे वे अपनी फसल सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों और किसानों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने गौ-आश्रय स्थलों की समुचित व्यवस्था करने, सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने और इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने की अपील की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो सड़क हादसों और फसल नुकसान की समस्या और अधिक बढ़ सकती है। जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने और प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

यहां भी पढ़े:  हलुआ में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी:पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में 'अटल स्मृति सम्मेलन' आयोजित
Advertisement