दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के गैंसडी ब्लॉक की जरवा मोहकमपुर पंचायत के प्रधान शकील खान प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं शकील खान प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत जरवा मोहकमपुर विकास खंड गैसड़ी जनपद बलरामपुर का हूं मेरे पाँच साल के कार्यकाल में जो भी मेरे लाइक काम था, विधवा,वृद्धा, विकलांग, सामोहिक विवाह, आवास, जितने भी मुख्यमंत्री जी की जितनी योजनाएं रहीं सभी योजनाओं को मैंने गरीबो तक पहुंचने का काम किया। नाली,खड़ंजा, इंटर-लाकिंग ये भी मैंने करवाया जो भी मेरे लायक छोटे बड़े काम थे अनेक नालीयों का निर्माण किया है अनेक सीसी का निर्माण किया है और गांव से गांव को जोड़ने का काम किया है गरीबो का राशन कार्ड से ले कर के सामुहिक विवाह या मृतिक आश्रित जो पैसे मिलते हैं तीस हजार रुपए वो भी मैंने कई गरीबो को दिलवाया है अगर जनता मुझे पुनः चुनती है तो इससे बेहतर काम किया जाएगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे:गैंसडी ब्लॉक की जरवा मोहकमपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के गैंसडी ब्लॉक की जरवा मोहकमपुर पंचायत के प्रधान शकील खान प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं शकील खान प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत जरवा मोहकमपुर विकास खंड गैसड़ी जनपद बलरामपुर का हूं मेरे पाँच साल के कार्यकाल में जो भी मेरे लाइक काम था, विधवा,वृद्धा, विकलांग, सामोहिक विवाह, आवास, जितने भी मुख्यमंत्री जी की जितनी योजनाएं रहीं सभी योजनाओं को मैंने गरीबो तक पहुंचने का काम किया। नाली,खड़ंजा, इंटर-लाकिंग ये भी मैंने करवाया जो भी मेरे लायक छोटे बड़े काम थे अनेक नालीयों का निर्माण किया है अनेक सीसी का निर्माण किया है और गांव से गांव को जोड़ने का काम किया है गरीबो का राशन कार्ड से ले कर के सामुहिक विवाह या मृतिक आश्रित जो पैसे मिलते हैं तीस हजार रुपए वो भी मैंने कई गरीबो को दिलवाया है अगर जनता मुझे पुनः चुनती है तो इससे बेहतर काम किया जाएगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































