प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की ताजपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की ताजपुर पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि आशीष से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम पंचायत ताजपुर के प्रधान प्रतिनिधि आशीष द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर निर्माण कार्य, लगभग 1000 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, लगभग 1000 मीटर नाली निर्माण कार्य तथा इसके अतिरिक्त आरआरसी केंद्र की स्थापना, सामुदायिक शौचालय का मरम्मत कार्य एवं पंचायत भवन की रंगाई-पुताई का कार्य कराया गया है। लगभग 70 आवास, 60 विद्यालय (जिसमें दो प्राथमिक विद्यालय और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं), एवं लगभग 70 वृद्धा पेंशन की प्रक्रिया भी की गई है। मेरे द्वारा भविष्य में प्रधान रहने पर अंत्येष्टि स्थल एवं हाट बाजार का निर्माण तथा इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे, यह मेरा सपना है।
यहां भी पढ़े:  पुलिस ने 12 घंटे में मोबाइल बरामद किया:बलरामपुर में कोतवाली में प्रधानाध्यापक का खोया लौटाया
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement