ब्राह्मणों पर टिप्पणी, दो दलित नेताओं पर मुकदमा दर्ज:बस्ती में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप, ब्राह्मण महासभा ने सौंपा था ज्ञापन

7
Advertisement

बस्ती में ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर दो दलित नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी नवीन दूबे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने की है। मामला भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन से जुड़ा है, जिन्होंने ब्राह्मणों के एक वर्ग को डीएनए के आधार पर विदेशी बताया था। उनकी इस टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज सहित अन्य संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक प्रदर्शन किया था। इसी दौरान जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने बयान दिया था कि “डीएनए के आधार पर साढ़े तीन प्रतिशत ब्राह्मण विदेशी हैं”। इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया। मंगलवार सुबह श्री राजपूत करणी सेना, हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू महासंघ और ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और बाद में कलेक्ट्रेट जाकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह के बयान समाज को बांटने वाले हैं और इनसे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कोतवाली पुलिस ने ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी नवीन दूबे की तहरीर पर भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन और बहुजन नायक अमरजीत आर्या के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यहां भी पढ़े:  नानपारा में 'विष मुक्त खेती, नशा मुक्त गांव' चौपाल: स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी सुरक्षा का संकल्प लिया - Nanpara News
Advertisement