इटवा तहसील के ग्राम गैसड़ा कुटी में मंगलवार को कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। भीषण ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कुल 500 कंबल वितरित किए गए। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जयवर्धन तिवारी विशिष्ट अतिथि थे। कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला-पुरुष, दिव्यांगजन और असहाय लोग शामिल हुए। ठंड के मौसम में कंबल मिलने से लाभार्थियों को राहत मिली। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करना ही समाज की सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि सरकार और संगठन द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति असहाय महसूस न करे। उन्होंने सभी से मानव सेवा के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कौशल किशोर सिंह, सूरज यादव, लालजी यादव, बद्री गुप्ता, सुनील पांडेय, वासुदेव यादव, तसव्वर हुसैन, राम जीत यादव, दिनेश, वलिराम, ओम प्रकाश और गुलाब चंद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की। कंबल वितरण समारोह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।
गैसड़ा कुटी में 500 कंबलों का वितरण:गैसड़ा कुटी में भीषण ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत
इटवा तहसील के ग्राम गैसड़ा कुटी में मंगलवार को कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। भीषण ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कुल 500 कंबल वितरित किए गए। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जयवर्धन तिवारी विशिष्ट अतिथि थे। कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला-पुरुष, दिव्यांगजन और असहाय लोग शामिल हुए। ठंड के मौसम में कंबल मिलने से लाभार्थियों को राहत मिली। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करना ही समाज की सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि सरकार और संगठन द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति असहाय महसूस न करे। उन्होंने सभी से मानव सेवा के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कौशल किशोर सिंह, सूरज यादव, लालजी यादव, बद्री गुप्ता, सुनील पांडेय, वासुदेव यादव, तसव्वर हुसैन, राम जीत यादव, दिनेश, वलिराम, ओम प्रकाश और गुलाब चंद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की। कंबल वितरण समारोह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।









































