श्रावस्ती में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष और सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को उठाया। सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सांसद ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। बैठक में सांसद ने डगमरा नाले में संभावित कटान की समस्या पर चिंता व्यक्त की और समय रहते आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के लिए उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, धान क्रय केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने और समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत धान खरीद सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ओवरलोड ट्रांसफार्मरों से प्रभावित गांवों की पहचान कर उनकी क्षमता बढ़ाने तथा जनपद में प्रस्तावित रेल परियोजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली। पेंशन योजना के तहत लाभार्थी हुए लाभान्वित बैठक में पिछली बैठक की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 18.12 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं, जिससे 44,658 परिवारों को रोजगार मिला है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत 80,562 परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत हजारों लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी दी गई। जनपद में अब तक 3,34,385 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने, उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।









































