सरायखास गांव में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल का समापन मंगलवार को हुआ। इस दंगल में अयोध्या के नागेंद्र दास ने प्रदीप चंबल को हराकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता। प्रधान गंगाराम वर्मा और चंद्रहास सिंह के संयोजन में हुए इस आयोजन में देश भर से पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का मुख्य आकर्षण फाइनल मुकाबला रहा, जो नागेंद्र दास अयोध्या और प्रदीप चंबल के बीच लड़ा गया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों पहलवान एक-दूसरे पर हावी होने का प्रयास करते रहे। अंत में नागेंद्र दास ने अपने ‘मुलतानी’ दांव का सटीक प्रयोग करते हुए प्रदीप को चित कर दिया। इस जीत के साथ नागेंद्र दास दंगल के प्रथम चैम्पियन घोषित किए गए। अन्य मुकाबलों में बाबा लाडी अयोध्या और राजस्थान के बिल्ला पहलवान के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें बाबा लाडी ने ‘साालतू’ दांव से जीत दर्ज की। बाबा लाडी ने राजस्थान के बग्गा पहलवान को भी पराजित किया। एक अन्य वर्ग में फैजल गनी जब्बू ने उत्तराखंड के राजेश को हराकर चैम्पियनशिप जीती। आयोजन समिति ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर रहे नागेंद्र दास को 31,000 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे फैजल गनी को 21,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 11,000 रुपये दिए गए। संयोजक गंगाराम वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं का रुझान खेलों की ओर बढ़ता है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।
सरायखास कुश्ती चैम्पियनशिप अयोध्या के पहलवान ने जीती:आयोजन में देश भर से पहलवानों ने हिस्सा लिया, क्षेत्रीय खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे
सरायखास गांव में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल का समापन मंगलवार को हुआ। इस दंगल में अयोध्या के नागेंद्र दास ने प्रदीप चंबल को हराकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता। प्रधान गंगाराम वर्मा और चंद्रहास सिंह के संयोजन में हुए इस आयोजन में देश भर से पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का मुख्य आकर्षण फाइनल मुकाबला रहा, जो नागेंद्र दास अयोध्या और प्रदीप चंबल के बीच लड़ा गया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों पहलवान एक-दूसरे पर हावी होने का प्रयास करते रहे। अंत में नागेंद्र दास ने अपने ‘मुलतानी’ दांव का सटीक प्रयोग करते हुए प्रदीप को चित कर दिया। इस जीत के साथ नागेंद्र दास दंगल के प्रथम चैम्पियन घोषित किए गए। अन्य मुकाबलों में बाबा लाडी अयोध्या और राजस्थान के बिल्ला पहलवान के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें बाबा लाडी ने ‘साालतू’ दांव से जीत दर्ज की। बाबा लाडी ने राजस्थान के बग्गा पहलवान को भी पराजित किया। एक अन्य वर्ग में फैजल गनी जब्बू ने उत्तराखंड के राजेश को हराकर चैम्पियनशिप जीती। आयोजन समिति ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर रहे नागेंद्र दास को 31,000 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे फैजल गनी को 21,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 11,000 रुपये दिए गए। संयोजक गंगाराम वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं का रुझान खेलों की ओर बढ़ता है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।









































