बस्ती में नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन:प्रशासन से आजीविका बचाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी

7
Advertisement

नगर पंचायत नगर बाजार के मोहल्ला खुटहन, वार्ड नंबर 4 अटल नगर में रहने वाले लोगों ने अपनी परंपरागत आजीविका पर संकट का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। समुदाय का कहना है कि गाटा संख्या 660 और 661 पर स्थित धोबी घाट व कपड़ा सुखाने की जगह उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है, जिसे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि वे वर्षों से इसी स्थान पर कपड़े धोने और सुखाने का काम करते आ रहे हैं। यह धोबी घाट उनकी आजीविका का मुख्य आधार है। यदि यह स्थान उनसे छीन लिया जाता है, तो उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। समुदाय ने आरोप लगाया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार स्थानीय स्तर पर गुहार लगा चुके हैं। ज्ञापन में उल्लेख है कि वार्ड की सभासद कांति देवी को अवगत कराने के बाद एडीएम और अधिशासी अधिकारी को भी पत्र लिखा गया था। हालांकि, लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई ठोस निर्णय या समाधान नहीं निकल पाया है, जिससे समुदाय में गहरा रोष है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि 1 जनवरी से लेकर 23 फरवरी तक, संत गाडगे बाबा की जयंती तक, धोबी घाट वार्ड नंबर 4 अटल नगर में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। ज्ञापन के माध्यम से अधिशासी अधिकारी से मांग की गई है कि धोबी घाट और कपड़ा सुखाने की जमीन को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही, लोगों की परंपरागत जीविका में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न किया जाए। समुदाय ने आशा व्यक्त की है कि नगर पंचायत प्रशासन उनकी भावनाओं को समझेगा और न्यायोचित निर्णय लेकर उनकी आजीविका की रक्षा करेगा।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में महिला का शव 5 दिन बाद बरामद:SIR फॉर्म भरवाने पहुंचे थे सभासद, पड़ोसी बोले- 3-4 दिन से लाइट तक नहीं जलाई
Advertisement