मिशन शक्ति टीम का अभियान:बर्डपुर में महिलाओं को सुरक्षा और साइबर जागरूकता की जानकारी दी

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटवा में 30 दिसंबर 2025 को मिशन शक्ति टीम ने ‘बहू-बेटी सम्मेलन’ और साइबर जागरूकता अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सशक्तिकरण और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक करना था। यह अभियान मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशों पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। थाना कपिलवस्तु के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने उन महिलाओं और बालिकाओं तक पहुंचने का प्रयास किया जो थाने तक नहीं आ पाती हैं। ग्राम बनकटवा में एक चौपाल के माध्यम से उन्हें जागरूक किया गया और खुद के साथ होने वाले अपराधों से बचने के तरीके बताए गए। इस दौरान मिशन शक्ति 5.0 के स्टीकर भी लगाए गए। सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल के बारे में बताया गया, जहाँ वे अपनी समस्याएँ दर्ज करा सकती हैं। उन्हें महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड केयर लाइन), 108 (एम्बुलेंस), 101 (अग्निशमन), 14567 (एल्डर हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) के साथ-साथ नए कानूनों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित किसी भी महिला या बालिका द्वारा अपनी कोई समस्या नहीं बताई गई।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: फखरपुर ब्लॉक की नंदवाल पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Fakharpur(Bahraich) News
Advertisement