महाराजगंज में फुटबॉल प्रतियोगिता: कुशीनगर ने ट्राई ब्रेकर में बंगाल को हराया, फाइनल में बनाई जगह – Siswa(Maharajganj) News

7
Advertisement

मंगलवार को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में कुशीनगर की टीम ने शानू एफसी बंगाल को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला ट्राई ब्रेकर में 5-3 से जीता गया। अब बुधवार को खिताबी भिड़ंत कुशीनगर और मऊ के बीच होगी। प्रतियोगिता का आयोजन अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा किया जा रहा है। सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ ई. सुरेश खरवार, सभासद व अधिवक्ता अश्वनी रौनियार तथा गोरखपुर के आभूषण व्यवसायी विजय वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद कंक्रीट स्पोर्टिंग क्लब कुशीनगर और शानू एफसी बंगाल की टीमें मैदान में उतरीं। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल करने के लिए लगातार प्रयास करती रहीं, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद भी स्थिति वैसी ही बनी रही और निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हो पाया। नतीजतन, यह सेमीफाइनल मैच ट्राई ब्रेकर में चला गया। ट्राई ब्रेकर में भी जोरदार मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कुशीनगर की टीम ने बंगाल को 5-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस अवसर पर उमाशंकर जायसवाल, बीरन प्रसाद, फसिउल अबरार, शाह अल्तमश, नौशाद, इमरान मिर्ज़ा सहित क्लब के सदस्य और हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित:153 मरीजों का इलाज, मुफ्त दवाएं और जांच की गई
Advertisement