उतरौला में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज:मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने का काम जारी, नए साल में गांवों के नुक्कड़ शुरू होने की संभावना

4
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद इसमें नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। बीएलओ शुभम पटेल ने बताया कि अभी तक आरक्षण सूची और मतदान की संभावित तिथियां घोषित नहीं हुई हैं। इसके बावजूद गांवों में मतदाता सूची से संबंधित गतिविधियां बढ़ गई हैं। मौजूदा ग्राम प्रधान और संभावित प्रत्याशी अपने समर्थक मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने या उन्हें सूची से हटने से बचाने के प्रयास में जुटे हैं। वहीं, विरोधी पक्ष स्थान बदल चुके या मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में आवेदन जमा कर रहा है। कई ग्राम प्रधानों ने शिकायत की है कि मतदाता सूची में संशोधन, अपमार्जन (हटाने) और विलोपन (काटने) के लिए दी गई समय सीमा काफी कम है। इससे उन्हें आवेदन जुटाने और जमा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आगामी नए साल में गांवों के नुक्कड़ और चौराहों पर चुनावी बहस का दौर शुरू होने की संभावना है।
यहां भी पढ़े:  गायडीह-जीतनगर मार्ग जर्जर, 20 गांवों को परेशानी:समाजसेवी ने डीएम को सौंपा पत्र, मरम्मत की मांग
Advertisement