डीएम ने हरैया रैन बसेरे, अलाव व्यवस्था का किया निरीक्षण:आम लोगों से सीधी बातचीत कर जानी जमीनी हकीकत

8
Advertisement

बस्ती जनपद के नगर पंचायत हरैया में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने सर्दी से बचाव के लिए संचालित रैन बसेरे और अलाव व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई और ठहरने के इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने रैन बसेरे के बाहर जल रहे अलाव के पास मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव की स्थिति के बारे में जानकारी ली और विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलावों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद, अलाव के पास मौजूद लोगों ने अपनी समस्याएं और अनुभव साझा किए। उन्होंने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी कम होते हैं जो स्वयं मौके पर पहुंचकर आम जनता से सीधे संवाद करते हैं और वास्तविक स्थिति को समझते हैं। लोगों का मानना था कि जमीनी स्तर पर ऐसे निरीक्षण से व्यवस्थाओं में सुधार आता है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी शिव प्रताप सिंह और वार्ड सभासद मोहम्मद यूनुस भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने 11 दिन के भीतर दूसरी बार यह निरीक्षण किया है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में राजकीय नलकूप कई महीनों से बंद:किसानों को सिंचाई में परेशानी, जिलाधिकारी से मदद की गुहार
Advertisement