दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक की भिलौरा बसो पंचायत के प्रधान बनवारी लाल कौशल से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं बनवारी लाल कौशल प्रधान भिलोरा बांसू फखरपुर, बहराइच। गांव में नाली का निर्माण कराया गया भिलौरा बाँसू बाजार सहित बिजहरा,बदरीनाथ पुरवा, भटपुरवा में सड़क व लगभग 2000 मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ है खड़ंजे तथा पुलिया का निर्माण कराया गया है मूर्ति विसर्जन स्थल का कायाकल्प कराया है सभी विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं पर काम किया है अन्नपूर्णा भवन तथा कामन सर्विस सेन्टर और कूड़ा घर का निर्माण कराया गया है किसी से एक भी पैसा खर्चा कराए 120 शौचालय और 150 आवास दिलाया हैं। 198 नए पात्र आवास लाभार्थियों की सूची शासन को भेजा जो शीघ्र स्वीकृत हो जाएगी अगर जनता आगे भी अवसर देती है, तो बजट के अभाव में रुके सभी विकास कार्य पूरे कराने का पूरा प्रयास करूंगा। अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए मैं दैनिक भास्कर का धन्यवाद करता हूं। आप सभी देखते रहिए — दैनिक भास्कर न्यूज़। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: फखरपुर ब्लॉक की भिलौरा बसो पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Fakharpur(Bahraich) News
दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक की भिलौरा बसो पंचायत के प्रधान बनवारी लाल कौशल से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं बनवारी लाल कौशल प्रधान भिलोरा बांसू फखरपुर, बहराइच। गांव में नाली का निर्माण कराया गया भिलौरा बाँसू बाजार सहित बिजहरा,बदरीनाथ पुरवा, भटपुरवा में सड़क व लगभग 2000 मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ है खड़ंजे तथा पुलिया का निर्माण कराया गया है मूर्ति विसर्जन स्थल का कायाकल्प कराया है सभी विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं पर काम किया है अन्नपूर्णा भवन तथा कामन सर्विस सेन्टर और कूड़ा घर का निर्माण कराया गया है किसी से एक भी पैसा खर्चा कराए 120 शौचालय और 150 आवास दिलाया हैं। 198 नए पात्र आवास लाभार्थियों की सूची शासन को भेजा जो शीघ्र स्वीकृत हो जाएगी अगर जनता आगे भी अवसर देती है, तो बजट के अभाव में रुके सभी विकास कार्य पूरे कराने का पूरा प्रयास करूंगा। अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए मैं दैनिक भास्कर का धन्यवाद करता हूं। आप सभी देखते रहिए — दैनिक भास्कर न्यूज़। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































