राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर विक्रमजोत हर्रैया बस्ती छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया माफ़ी गांव के पास एक सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 30 दिसंबर, 2025 को शाम करीब 6:30 बजे हुई, जब एक ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर-अयोध्या लेन पर हुए इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घायल ट्रक चालक की पहचान कानपुर जनपद के कल्याणपुर थाना निवासी 50 वर्षीय वीरेंद्र चौहान पुत्र नन्हें चौहान के रूप में हुई है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण हुआ। मरम्मत के चलते अयोध्या-बस्ती लेन को बंद कर दिया गया था और इसी लेन पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन करवाया जा रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मचारियों द्वारा किए गए रोड डायवर्जन स्पष्ट नहीं होते, जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। बस्ती की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 78 डीटी 0268 को अयोध्या से बस्ती लेन पर आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे ड्राइवर वीरेंद्र चौहान को बाहर निकाला। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस को फोन किया गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने वीरेंद्र चौहान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।









































