श्रावस्ती में बाइक खाई में गिरी:साइकिल से बचने के दौरान युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

8
Advertisement

श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकास खंड में एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में धुमबोझी के मजरा दुर्गापुर निवासी 22 वर्षीय राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। राजेश यादव नासिरगंज बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान इमालिया के पास अचानक सामने से एक साइकिल आ गई, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर एम्बुलेंस संख्या UP 32 EG 4355 मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस पायलट सुरजीत तिवारी और ईएमटी विजय शंकर ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद राजेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

यहां भी पढ़े:  भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक संपन्न: बहराइच में किसानों की समस्याओं पर मंथन, बीडीओ को ज्ञापन सौंपा - Kanchhar(Payagpur) News
Advertisement