बस्ती। 30 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुधौली कुलदीप यादव के नेतृत्व में महसो चौराहा, थाना लालगंज, जनपद बस्ती में एक विशेष सायंकालीन पैदल गस्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और पैदल चलने वाले राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया। पुलिस ने सड़कों पर हुए अतिक्रमण को भी साफ किया, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी और पुलिस बल ने महसो चौराहा में पैदल गस्त की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम का संज्ञान लिया गया। पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई और महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई गई। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। साथ ही, सड़कों पर अतिक्रमण न कर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें, ताकि यातायात सुचारू रहे और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।









































