श्रावस्ती के स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में नन्दी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘नन्ही कली जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता’ का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में जमुनहा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिकारी जमुनहा, कोदियागांव, महरूमूर्तिहा और हरिहरपुररानी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुररानी एवं मझगवां की नन्ही कली फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन को भी प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव और नन्दी फाउण्डेशन के ‘नन्ही कली’ प्रोजेक्ट की जिला प्रबंधक अपर्णा सिंह सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में नन्दी फाउण्डेशन की फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू:जिलाधिकारी ने दो दिवसीय आयोजन...









































