ललिया में दो दिवसीय कुश्ती दंगल:7 और 8 जनवरी को होगा आयोजन, गल के आयोजक ने दी जानकारी

6
Advertisement

हरैया सतघरवा के ललिया स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के खेल मैदान में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आगामी 7 और 8 जनवरी को होगा। दंगल के आयोजक डॉ. केके शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है। इस कुश्ती दंगल में कई नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। इनमें हरिद्वार के बाबा लाडी पहलवान, नेपाल के लकी थापा पहलवान, शेरे पंजाब के विक्की पहलवान, गोंडा के गोलू पहलवान और उत्तर प्रदेश केशरी पहलवान सर्वेश कुमार तिवारी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
यहां भी पढ़े:  SDM ने गौशाला का निरीक्षण किया: मिहिपूरवा में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, दिए निर्देश - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement