श्रावस्ती में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम द्वारा क्षेत्र में सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में 30 दिसंबर 2025 को उन्होंने थाना सोनवा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सोनवा का दौरा किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना सोनवा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने कस्बे के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ने आमजन को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने और नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने को कहा गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।









































