झुलनीपुर-खड्डा मार्ग पर बाइक से गिरे दो युवक: सीएचसी निचलौल में भर्ती कराए गए – Bahuar(Nichlaul) News

3
Advertisement

मंगलवार शाम झुलनीपुर-खड्डा मार्ग पर एक बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचलौल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, परागपुर निवासी कुंदन (20) पुत्र शैलेश और मोतीलाल (20) पुत्र भगवत अपनी पल्सर बाइक से झुलनीपुर की ओर जा रहे थे। बहुआर खुर्द के 13/4 पुल के पास वे बाइक से गिरकर घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में डॉक्टरों ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी निचलौल भेजा गया।
यहां भी पढ़े:  ललिया पार कुटी पर धर्मशाला का भूमि पूजन:प्रधान प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास, महिलाएं और गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
Advertisement