बलरामपुर चेयरमैन मॉडर्न स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल:संस्थापक को श्रद्धांजलि दी, छात्रों का उत्साह बढ़ाया

4
Advertisement

बलरामपुर चेयरमैन ने नगर के मॉडर्न स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक, स्वर्गीय श्री आदित्य कुमार चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा, अनुशासन और मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चेयरमैन ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल, सशक्त एवं सफल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री हेमंत तिवारी, श्री मनीष तुलस्यान, श्री अशोक गुप्ता, अधिवक्ता श्री जितेंद्र सिंह तोमर और श्री डी. पी. सिंह सहित विद्यालय परिवार के सम्मानित सदस्यगण, छात्र-छात्राएँ, नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  परवानी गौड़ी में जमीनी विवाद: डंडे से पीटकर व्यक्ति को किया घायल, केस दर्ज - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement